
प्रहार–पांच हजार का इनामी फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…..
बिलासपुर–एक वर्ष पूर्व सरकंडा क्षेत्र के राजकिशोर नगर इलाके में रास्ता रोककर दो युवकों के साथ मारपीट कर ब्लेड से हमला कर जानलेवा घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों में से फ़रार इनामी तीसरे आरोपी को सरकंडा पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।जहां आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।इस मामले में सरकंडा पुलिस ने पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया था।सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी चिन्मय तिवारी पिता अरूण तिवारी उम्र 28 वर्ष निवासी देविका विहार राजकिशोर नगर सरकण्डा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पढ़ाई करता है, दिनांक 13.05.2024 के रात्रि करीब 12.00 बजे अपने साथी वैभव पाण्डेय के साथ मोटर सायकल बुलेट से घर जा रहे थे। राजकिशोर नगर अनाथ आश्रम राजकिशोर नगर के पास पहुंचे थे तभी बुलेट की आवाज सुनकर भोलू वर्मा, तुलसी आवास, अमन सोनकर, राजेन्द्र उर्फ कारी गोड़ जबरन रास्ते में आकर रास्ता रोककर भोलू वर्मा द्वारा हमारे साथी को क्या बोले हो कहते हुये विवाद कर वैभव को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे इसी बीच राजेन्द्र उर्फ कारी गोड़ हाथ में रखे ब्लेड से वैभव के गले में चोंट कर दिया।जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किए हैं।प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध कायम कर आरोपी राजेश उर्फ भोलू वर्मा एवं अमन सोनकर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था।प्रकरण में धारा 173(8) जा.फौ. के तहत् गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध न्यायालय अभियोग पत्र पेश किया जाकर फरार आरोपी राजेन्द्र उर्फ कारी गोड़ का पता तलाश की जा रही थी। सूचना मिला कि राजेन्द्र गोड़ अपोलो चौक में घूम रहा है थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर तत्काल टीम मौके पर भेजा गया जहां आरोपी राजेन्द्र उर्फ कारी गोड़ को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।