कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर किया हमला….जमीन से जुड़ा हुआ है आपका विधायक शैलेश पांडे…..कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील….
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ में चुनावी घमासान में पहले चरण मतदान के बाद से पार्टियों ने 17 नवंबर को होने वाले आखरी चरण के चुनाव के मध्यनजर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी कांग्रेस के पक्ष में माहौल मानने ताबड़तोड़ प्रचार प्रसार कर कांग्रेस को वोट करने की अपील कर रहे है।इसी कड़ी में दीपक बैज बिलासपुर के गोल बाजार में नुक्कड़ सभा में बीजेपी पर जमकर हमला बोला।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का गर्म जोशी के साथ कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।वही इस सभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर सीधा हमला करते हुए विकास के लिए भाजपा बहुत बड़ी बाधा है।इस पार्टी ने पंद्रह साल शासन किया।लेकिन विकास नही किया।हमारी सरकार ने इन पांच सालो में शिक्षा स्वास्थ और किसानों के लिए काम किया।हमारी सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया।वही भाजपा की महतारी योजना का पर बोले की इस योजना में महिलाओं को फार्म भरवाया जा रहा है।जबकि हमारी सरकार बनते ही प्रदेश की सभी महिलाओं को गृह लक्ष्मी योजना के तहत सीधे इनके खाते में पैसा जमा हो जायेगा।ना लाइन में खड़े होने की जरूरत ना ही फार्म भरने की जरूरत।वही मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर उनका कहना था की छत्तीसगढ़ में बेहतर है।रायपुर के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर हुए हमले को लेकर कहा की यह प्रायोजित है और दावा किया की बृजमोहन चुनाव हार रहे है और प्रदेश में भरोसे की सरकार पर जनता को पूरा भरोसा है और इस बार प्रदेश में कांग्रेस 75 से जायदा सीटों पर काबिज होकर फिर सत्ता में काबिज होगी।