कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक प्रीतम सिंह पहुंचे बिलासपुर.. बंद कमरे में की विधानसभा चुनाव के दावेदारों से चर्चा..
बिलासपुर– छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों अपनी तैयारी में जुट गई है सत्ता में बैठे कांग्रेस एक बार फिर सरकार बनाने के लिए लगातार मेहनत करती नजर आ रही है।
इसी तरह समय में आज कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक और उत्तराखंड के विधायक प्रीतम सिंह बिलासपुर पहुंचे।
जहां उन्होंने कांग्रेस भवन में पदाधिकारी और दावेदारों से चुनाव को लेकर चर्चा की और बिलासपुर के 6 विधानसभा के नब्ज टटोली दावेदारों और पदाधिकारी से चर्चा करने के बाद मिडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय पर्यवेक्षक प्रीतम सिंह ने बताया कि पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी की जा रही है अब यह तैयारी अंतिम दौर में पहुंच चुकी है और जल्द ही प्रत्याशियों के नाम का चयन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली।
सरकार द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों को जन जन तक पहुंचाने और बूथ लेवल से पार्टी को मजबूत करने का निर्देश पदाधिकारी और दावेदारों को दिया गया है।