नियमितकरण की मांग को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने खोला मोर्चा.. मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी..
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एन.एच.एम के संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है.. इन्होंने नियमितीकरण की मांग को दोहराया और भविष्य में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.. इस बीच प्रदर्शनकारियों से मिलने बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडेय यहां पहुंचे.. विधायक ने प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बिना ठोस आश्वासन के अपने प्रदर्शन को बंद करने से इंकार किया है.. हालॉकि विधायक ने इस बात पर जोर दिया है कि, सरकार और मुख्यमंत्री से इस विषय मे चर्चा करेंगे.. प्रदर्शनकारी प्रशांत शर्मा और जिला अध्यक्ष एनएचएम कर्मचारी संगठन ने स्पष्ट कर दिया कि.. सरकार के मेनिफेस्टो में जो वादा किया था वह पूरा करना होगा सारे कर्मचारियों की नाराजगी से बात को लेकर ही है.. लगातार विरोध प्रदर्शन और मांग सरकार तक रखने के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.. सरकार अपने वादों को भूल चुकी है.. लिहाजा अब उन्हें सड़कों पर आकर यू प्रदर्शन करना पड़ रहा है..