कोरोना बना काल.. बिलासपुर में व्यवसायी के परिवार के तीन सदस्यों की मौत, बुधवारी बाजार सील.. इधर सरकंडा में दो पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव..

बिलासपुर शहर में कोरोना का तांडव देखने को मिल रहा है.. सीपत थाना प्रभारी की मौत के बाद अब सरकंडा थाना के एसआई और ए.एसआई की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.. वहीँ बुधवारी बाजार पर दुकान लगाने वाले व्यवसायी के परिवार के तीन सदस्यों की मौत के बाद बुधवारी बाजार को भी सील कर दिया गया.. टिकरापारा जलाराम मंदिर के पीछे रहने वाले व्यवसायी की बुधवारी बाजार में कपड़े की दुकान है.. कोरोना संक्रमित होने के बाद शनिवार सुबह को बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में परिवार के मुखिया की मौत हो गई थी.. अभी परिवार सदमे से बाहर आ भी नहीं पाया था कि शनिवार रात को ही संक्रमित मां और बेटे दोनों की मौत रायपुर के एम्स में हो गई, जिससे पूरे टिकरापारा और दयालबंद क्षेत्र में दहशत फैल गया..

इसके अलावा आज तड़के सुबह हुई सीपत थाना प्रभारी मान सिंह राठिया की मौत ने भी पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया है.. बिलासपुर के सरकंडा थाने में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है.. जहां कार्यरत एक एसआई और एक एएसआई की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.. फिलहाल सरकंडा थाने में बाहरी लोगों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.. लेकिन अब सरकंडा थाने के सील होने का खतरा भी बढ़ गया है.. पूरे प्रदेश के साथ बिलासपुर में भी तेजी के साथ कोरोना का संक्रमण फैल रहा है.. इस बार ट्रैवल हिस्ट्री प्रभावी नहीं है, उसकी बजाय कम्युनिटी स्प्रेड से ही कोरोना फैलता दिख रहा है, जो कि.. सबसे खतरनाक पड़ाव बताया जाता है और इसके बाद भी लोग कोरोना को लेकर बेहद लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं..

Related Articles

Back to top button