
बिलासपुर जिले में हुआ कोरोना ब्लास्ट.. शहर समेत जिलेभर में मिले 40 नए कोरोना पॉजिटिव..

बिलासपुर जिले में कोरोना महामारी आप अपने चरम पर पहुंचता दिखाई दे रहा है शहर समेत पूरे जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है नियमों की अनदेखी करने और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने की गलतियों का अब शहर वासियों को हर्जाना भुगतना पड़ रहा है.. बिलासपुर नगर निगम के क्षेत्र में लगे लॉकडाउन के बाद पिछले कुछ दिनों में शहर के हर कोने से कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं.. शहर की जनता के साथ अब प्रशासन भी पस्त होता नजर आ रहा है.. लगातार मरीज मिलने के बावजूद जिले का स्वास्थ्य अमला सक्रिय दिखाई नहीं दे रहा है.. और इसके साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी लॉकडाउन खुलने के बाद सुप्त अवस्था में जाता हुआ दिख रहा है.. हर रोज कोरोना के आंकड़े पिछले दिन के मुकाबले बढ़ते जा रहे हैं.. स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेस्टिंग नहीं किया जाने के बाद शहर में यह अंदाजा भी नहीं लगाया जा पा रहा है कि.. आखिर चूक कहां हो रही है.. रविवार को शहर समेत जिलेभर में 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है.. लगातार मरीजों के निकलने का सिलसिला जारी है.. और वहीं दूसरी ओर शहर में बाजार समेत सभी सार्वजनिक स्थानों पर कुरौना को परोसने का काम किया जा रहा है.. बिलासपुर शहर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में भी कोरोना अब अपने पैर पसार चुका है.. आज बिलासपुर शहर से 8 तखतपुर से 20 बिल्हा से 5 और मस्तूरी से 6 और कोटा से एक नए मरीज निकल कर सामने आए हैं..