शहर में एक बार फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट.. बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तल और हाईकोर्ट के जस्टिस समेत जिले में इतने कोरोना पॉजिटिव..
न्यायधानी में कोरोना वायरस का प्रकोप अपनी चरम सीमा पर है निरंतर संक्रमण बढ़ता जा रहा है.. शहर के कोने-कोने से कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं बिलासपुर के कलेक्टर डॉ सारांश मित्र की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है इसके साथ ही हाईकोर्ट के जस्टिस आरसी सामंत कोरोना से संक्रमित हो गए हैं न्यायधानी में लगातार लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है.. आज बिलासपुर के शहर समेत पूरे जिले में 41 नए पॉजिटिव निकलकर आएं है जिसमें बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर और हाईकोर्ट के जस्टिस आर.सी. सामंत समेत 37 कोरोना पॉजिटिव शहर के हैं.. जिले की बात करें तो बिल्हा से 3 और कोटा से 1 कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.. बिलासपुर के महापौर नगर निगम कमिश्नर नगर निगम के सभापति के बाद अब कलेक्टर के पॉजिटिव आ जाने के बाद जनप्रतिनिधियों समय शासकीय अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं..