रतनपुर में कोरोना का कहर जारी, स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक निकला पॉजिटिव.. सेनेटाइज होने के बाद बैंक का काम शुरू, लेकिन उड़ी नियमों की धज्जियां..

भारतीय स्टेट बैंक की शाखा प्रबंधक की सोमवार को अचानक बैंक में तबीयत खराब होने लगी। जिसके पश्चात वे बिलासपुर में जाकर अपना रैपिड टेस्ट कराई.. तब उन्हें शाम 05 बजे करीब पता चला कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके पश्चात मंगलवार सुबह बैंक की साफ सफाई की गई.. इसके साथ ही पूरे बैंक को सेनीटाइजर कराया गया.. इसके बाद बैंक के असिस्टेंट मैनेजर के द्वारा बैंक का कामकाज शुरू कराया गया.. इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक खुला रहा.. जहां पर उनके द्वारा कहां गया कि.. साफ सफाई का कार्य पूरा हो गया है.. सैनिटाइजर करा दिया गया है जो खाताधारक बैंक में रुपए जमा करने के लिए आए हैं उनका जमा हो रहा है.. अन्य जो खाताधारक हैं उनका भी लेन-देन का काम हो रहा है.. वही भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर के पाजीटीव आने के बाद भी जिला सहकारी बैंक सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को लेकर गंभीर नहीं है.. बैंक में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगा रहा.. जहां पर शासन की गाइडलाइन भूलकर लोग अपनी पारी का इंतजार करते हुए खड़े रहे.. स्टेट बैंक के मैनेजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के चलते बैंक के असिस्टेंट मैनेजर ने कार्यभार संभाला है..

Related Articles

Back to top button