शहर को लगी कोरोना की नज़र- लॉकडाउन में आप बाहर नहीं निकल पाएं, कोई बात नहीं.. हम बताते हैं आपको शहर का हाल..

कोरोना वैश्विक महामारी ने पूरे विश्व की हालत खराब कर रखी है मामलों की बात करें तो पूरे विश्व में भारत कोरोना के मामलों पर अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है और जिस तरह लगातार मामले मिल रहे हैं इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि वह अमेरिका को भी पीछे छोड़ देगा सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भी कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है.. बार-बार लॉकडाउन ना करने की बात करते हुए भी छत्तीसगढ़ के आधे से अधिक जिलों में फिर से एक बार प्रशासन को मजबूरन लॉकडाउन करना पड़ रहा है.. छत्तीसगढ़ के कई प्रमुख जिलों में आज से 1 सप्ताह के लिए कड़े नियमों के साथ लॉकडाउन लगाया गया है प्रशासन की कोशिश है कि किसी तरह कोरोना के बढ़ते संक्रमण को स्थिर कर उसकी चयन को थोड़ी जाए और इसलिए लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है.. लॉकडाउन के पहले दिन बिलासपुर शहर के बाजार और सड़के पूरी तरह सुनसान नज़र आई.. शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस की टीम तैनात है.. और आने जाने वाले लोगों को रोककर चेतावनी भी दी जा रही है…

सब्जी किराना दुकान बंद होने से लॉकडाउन दिखा असरदार..

जिला प्रशासन द्वारा इससे पूर्व में भी लॉकडाउन लगाया गया था लेकिन किराना और कई चीजों को छूट मिलने की वजह से सड़कों पर भीड़ देखने मिल ही जा रही थी और इसके साथ ही लॉक डाउन का पालन भी नहीं हो पा रहा था.. लेकिन आज से शुरू हुए लॉकडाउन में नियमों की कड़ाई के बाद इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है.. शहर में लॉकडाउन के पहले दिन दुकाने बन्द होने से लोग अपने घरों में सिमट गए है.. जिसकी वजह से उम्मीद लगाई जा रही है कि जिस कड़ाई से लॉकडाउन लगाया गया है उसी कड़ाई से इसका पालन भी करवाया जाए तो बहुत हद तक कोरोना वैश्विक माहमारी की चैन तोड़ी जा सकेगी.. बहरहाल बिलासपुर में लॉक डाउन के पहले दिन बन्द का व्यापक असर दिखता रहा.. शहर के अलग अलग इलाको में बंद का पूरा असर रहा.. आप अगर घर से नहीं निकल पाएं तो फिक्र न करिए हम आपके लिए लाएं है शहर के अलग अलग इलाको की तस्वीरें..

1. सिटी कोतवाली चौक

2.सदर बाजार

3. कोतवाली पुलिस थाना

4. राजीव गांधी चौक

5. इंदु चौक

6. करोना चौक

Related Articles

Back to top button