कोरोना संक्रमित व्यवसाई हाफ शटर गिरा ग्राहकों को बेच रहा था सामान नायब तहसीलदार ने किया सील

,

गोल्डी गजोरिया की रिपोर्ट

लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 8 मेन रोड स्थित किराना दुकान व्यवसाय का विगत दिनों पूर्व कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद होमआइसोलेट कर किराना दुकान को बंद कराया गया था।

कोरोना संक्रमित व्यवसाई किराना दुकान खोल कर ग्राहकों का सामान बेच रहा था। कोरोना संक्रमित व्यवसाई लॉकडाउन के दौरान भी हाफ शटर गिराकर ग्राहकों को सामान बेच रहा था जिसकी शिकायत लगातार स्थानीय लोगों के द्वारा राजस्व व स्वास्थ्य विभाग से की गईं थी। 25 अप्रैल दिन शनिवार को कोरोना संक्रमित व्यवसायी दुकान का हाफ शटर गिराकर ग्राहकों को किराने का सामान बेच रहा था सूचना मिलने पर लखनपुर नायब तहसीलदार एजाज हाशमी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि कोरोना संक्रमित व्यवसाई लॉकडाउन नियमों तथा कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करते हुए हाफ सेटर गिरा कर ग्राहकों को किराना सामान बेच रहा था। नायब तहसीलदार के द्वारा किराना दुकान को अग्रिम आदेश तक सील किया गया है साथ ही दोबारा दुकान खोल कर सामान बेचने पर एफ आई आर करने की भी चेतावनी दी गई है। साथ ही नगर के चौराहे में फल बेच रहे दुकानदारों के द्वारा लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर फल दुकानदारों पर चलानी कार्रवाई की गई है। बाद इसके लखनपुर नायब तहसीलदार एजाज हाशमी वनायब तहसीलदार श्रुति धुर्वे लखनपुर विकासखंड के ग्राम चोडेया और सकरिया वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए टीकाकरण संबंधित जानकारी ली तथा सरपंच सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि गांव में जो भी 45 से अधिक उम्र वाले ग्रामीणों ने टीका नहीं लगवाया है।उन ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए वैक्सीनेशन सेंटर में लाकर कोविड-19 का टीका लगवाए इस दौरान राजस्व अमला स्वास्थ्य अमला की टीम मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button