
अक्टूबर माह में मिले न्यायधानी में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव,कोरोना के कहर का दूसरा चरण शुरू
प्रदेश में कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी चरण शुरू हो गई है। विशेषज्ञों की मानें तो ठंड के शुरुआत के साथ ही कोरोना के कहर की एक बार फिर फैलने की संभावना है, लॉकडाउन का दौर गुजरने के बाद अक्टूबर माह में छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सामने आई है।जिले की बात करें तो मार्च से अक्टूबर तक बिलासपुर जिले में केवल 8617 मरीजों की संख्या की लेकिन यह आंकड़ा आज की तारीख में 12 हजार से आगे निकल चुका है,वैश्विक महामारी की वजह से जिले में मौतों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है अब तक जिले में 156 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है,उनमें से अक्टूबर माह में 53 लोगों ने अपनी जान गवाई है।वैक्सीन का इंतजार अभी भी लंबा होता जा रहा है अधिकारियों का कहना है की उम्मीद लगाई जा रही है की जनवरी माह के अंत तक वैक्सीन आ जाएगी। वैक्सीन आने के बाद सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी।