टॉउन हाल के चबूतरे में घंटो लावारिस हालत में रखी रही कोरोना वैक्सीन
बिलासपुर-कोरोना महामारी से निपटने के लिए जहाँ पर पूरा तंत्र सजगता के साथ अपनी ताकत लगा रखा है।और आने वाली लहर को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर उसके वजूद को खत्म कर सके।लेकिन बावजूद इसके लापरवाह स्वास्थ्यकर्मी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
लापरवाही का ऐसा ही एक नजारा जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित टाउन हॉल में देखने को मिला।कोविशील्ड और कोवैक्सीन इंजेक्शन को डिस्पोवन के साथ लावारिस हालत में देखा गया।करीब एक घंटे बाद पत्रकारो को देखकर एक युवक वैक्सीन को लेने पहुंचा। युवक ने बताया कि वैक्सीन संभालने की जिम्मेदारी उसकी नहीं है। नर्स को ढूंढने गया था। और बताया कि वह नर्स का इंतजार कर रहा था। इसलिए इंजेक्शन और डिस्पोवेंन को छोड़कर नर्स हेमा को बुलाने गया। युवक ने यह भी बताया कि एक-दो घंटे धूप में रहने से इंजेक्शन खराब नहीं होता है।इस दौरान युवक ने अपनी गलती नहीं मानते हुए नर्स को जिम्मेदार ठहराया। युवक ने फिर दोहराया वैक्सीन संभालने की जिम्मेदारी नर्स की होती है। युवक ने यह भी बताया कि सभी वैक्सीन वार्ड नंबर 18 में लगने वाले हैं।