बिलासपुर शहर में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर.. आज शहर में बड़ी संख्या में मिले कोरोना पॉजिटिव..
न्यायधानी में कोरोना वायरस का प्रकोप अपनी चरम सीमा पर है.. साथ ही निरंतर संक्रमण बढ़ता जा रहा है.. शहर के कोने-कोने से कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं.. न्यायधानी बिलासपुर में लगातार लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है.. कोरोना से संक्रमित लोगों के आंकड़े बढ़ने के साथ-साथ अब कोरोना से होने वाली मृत्यु के आंकड़े में भी तेजी से बढ़ रहा है.. बिलासपुर सीपत थाना फिर थानेदार मान सिंह राठौर बुधवारी बाजार में कपड़ा व्यवसाई के परिवार में 3 लोगों की वित्तीय और गोल बाजार में व्यवसाई की कोरोना से मृत्यु के बाद आज शहर में बड़ी मात्रा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं..
आज बिलासपुर के शहर समेत पूरे जिले में 83 नए पॉजिटिव निकलकर आएं है जिसमें बिलासपुर नगर निगम के तालापारा, दयालबंद, तिफरा, सिम्स हॉस्टल, हाइकोर्ट, जरहाभाठा, मंदिर चौक समेत शहर के कई इलाकों से 68 नए कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.. जिले की बात करें तो कोटा से 3 बिल्हा से 12, लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.. आज के आंकड़े में गौर करें तो कुल 50 पुरूष और 33 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव मिली है.. जिनमें 2 वर्ष के बच्चे से लेकर 82 वर्ष की बुजुर्ग शामिल है.. जिस तरह लगातार शहर में कोरोना के मरीज होते जा रहे हैं और नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है आने वाले समय में शहर के आधे से अधिक लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता..