बस्तर में लाल आंतक पर कोरोना का साया,नक्सली करे आत्मसमर्पण बस्तर आईजी की अपील
बस्तर-जहाँ एक ओर पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है, एवं सभी राज्य कोरोना की तीसरी लहर के बचाव प्रयासों में लगी है।तो वही दूसरी ओर बस्तर में नक्सली संगठन भी अब इस महामारी से अछूता नही रहा। ताजा मामला हार्डकोर नक्सली विनोद की मौत का है।जहाँ 2 दिन पूर्व विनोद की मौत कोरोना से हुई है आपको बता दे ये कोई पहला मामला नही है बस्तर में कोरोना ने कई हार्डकोर नक्सलियों को अपनी चपेट में लिया है।वही इस पूरे मामले में बस्तर रेंज के आई जी सुन्दराज पी ने खुलासा करते हुए बताया कि 2021 में कोरोना की दूसरी लहर में सेंट्रल कमिटी मेम्बर हरिभूषण,दंडकारण्य स्पेशल कमेटी से गंगा,डिवीजन मेंम्बर विनोद इस प्रकार करीब 16 से 20 माओवादी कैडर की कोरोना से मौत होने की जानकारी है। इसके अलावा 50 से 60 की संख्या में कोरोना से नक्सलि पीड़ित है जिनका इलाज नक्सलियों द्वारा ही जंगलों के अंदरूनी इलाको में किया जा रहा है।इसके अलावा कई माओवादी कैडर है जो की कोरोना के डर से संगठन छोड़आत्मसमर्पण किये है कई अपने घर वापस लौटे है इस प्रकार कोरोना के डर से नक्सली संगठन कमजोर होने की जानकारी पुलिस को मिली है। इन तमाम परिस्थितियों पर पुलिस की नजर बनी हुई है।
इसके आगे बस्तर आई जी ने नक्सलियो से अपील करते हुए यह भी कहा कि शासन द्वारा पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करे आत्मसमर्पण के पश्चात बस्तर पुलिस द्वारा कोरोना जांच एवं संक्रमित पाए जाने पर बेहतर इलाज भी करवाया जाएगा।