आवारा कुत्तों के खिलाफ निगम का अभियान,देवरीखुर्द और तोरवा से 35 कुत्ते पकड़े……नागरिकों के लिए खतरा बन चुके कुत्तों का रेस्क्यू…. शुक्रवार को देवरीखुर्द में आवारा कुत्ते ने मचाया था आतंक, कई लोग हुए थे जख्मी……
बिलासपुर- नागरीकों के लिए खतरनाक हो चुकें आवारा कुत्तों के खिलाफ दिन भर अभियान चलाकर शनिवार को नगर निगम ने 35 कुत्तों का रेस्क्यू किया है। पकड़े गए इन कुत्तों को गोकूलधाम में निगम के चिकित्सालय ले जाया गया है,जहां इन कुत्तों का टीकाकरण समेत अन्य उपचार किए जाएंगे।
शुक्रवार को देवरीखुर्द क्षेत्र में आवारा कुत्ते ने लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया था,जिसमें से अधिकांश लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की भी खबर थी। जानकारी मिलने और नागरिकों की शिकायत पर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार ने तत्काल अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिसके बाद निगम के स्वास्थ्य अमले ने देवरीखुर्द और तोरवा क्षेत्र में 35 आवारा कुत्तों को पकड़ा है।
विदित है की कोरोना काल में आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण बंद था,जिसके बाद 2022 से जुलाई 2024 तक 13864 कुत्तों का नसबंदी और टीकाकरण नगर निगम द्वारा किया गया है।