सड़कों को मवेशी मुक्त बनाने निगम का महाअभियान,कंट्रोल सेंटर बनाया गया,जारी किया गया हेल्पलाइन नम्बर 07752471224, सात नए काऊकैचर और ग्यारह ट्रैक्टर की खरीदी,जोन कमिश्नरों को मवेशी पकड़ने विशेष निर्देश,खुलें में मवेशी छोड़ने वाले मालिकों के खिलाफ होगी जुर्माने की कार्रवाई

बिलासपुर- आवारा मवेशियों को सड़क पर आने से रोकने और उन्हें पकड़ने के लिए नगर पालिक निगम द्वारा और भी व्यापक रूप से तैयारी शुरू कर दी गई है। निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत के निर्देश पर इसे एक महा अभियान के तर्ज पर मिशन मोड में काम किया जाएगा। निगम कमिश्नर श्री दुदावत के निर्देश पर विकास भवन में इसके लिए कंट्रोल सेंटर तैयार किया गया है। जहां सड़क पर मवेशी दिखने पर कंट्रोल सेंटर पर काॅल करने पर उक्त जगह मवेशी को पकड़ने टीम तत्काल पहुंचेगी। इसके अलावा सड़को को मवेशी मुक्त बनाने संसाधनों में वृद्धि करते हुए 7 नए काऊकैचर और 11 ट्रैक्टर ट्राली वाहनों की भी खरीदी के निर्देश दिए गए है।

मवेशियों के गले में रेडियम पट्टी लगाने को भी कहा गया है। इसके अलावा अपने पशुओं को खुलें में छोड़ने वाले पशु मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश निगम कमिश्नर ने दिए है। निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने सभी जोन कमिश्नरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है की अपने जोन क्षेत्रों की सतत निगरानी करें और अवारा पशुओं को अतिक्रमण टीम से समन्वय कर पकड़े। इसके अलावा जिन जोन कमिश्नर के क्षेत्र में गोठान है वहां जोन कमिश्नर रोजाना निरीक्षण करें। की गई कार्रवाई का रोजाना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश निगम कमिश्नर ने दिए है।

बरसात के मौसम में ज्यादातर मवेशी सड़कों पर आ जाते हैं और मवेशी मालिकों द्वारा उन्हें खुलें में भी छोड़ दिया जा रहा है। मवेशियों को पकड़ने नगर निगम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसे महाअभियान के तर्ज पर करते हुए विकास भवन में कंट्रोल सेंटर तैयार किया गया है जिसका हेल्पलाइन नंबर 07752471224 जारी किया गया है। सड़क पर मवेशी दिखने पर इस नंबर पर काॅल करने से टीम द्वारा मवेशियों को पकड़ा जाएगा। इसके लिए कंट्रोल सेंटर के नोडल आफिसर के रूप में उपायुक्त श्री राजेन्द्र पात्रे को नियुक्त किया गया है। पिछले एक महीने में निगम द्वारा अवारा मवेशियों को पकड़ने लगातार प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें अब तक 1600 से अधिक मवेशी पकड़े जा चुकें है।जिन्हें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के गोठानों में रखा जा रहा है। नगर निगम टीम द्वारा निगम सीमा के भीतर भ्रमण कर जितने भी डेयरी संचालक और मवेशी मालिक हैं।उन्हें समझाया भी जा रहा है की वे अपने पालतू मवेशियों को अपने गौठान से बाहर नहीं छोड़ेंगे।

खुलें में जानवर छोड़े तो होगी कार्रवाई

ऐसे पशु मालिक जो अपने पशुधन को खुलें में छोड़ देते हैं उनके खिलाफ नगरीय निकाय अधिनियम 358 के अनुच्छेद 2 के तहत 500 रूपये जुर्माने का प्रावधान है। जिसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश निगम कमिश्नर ने दिए। इसके अलावा समझाइश और जुर्माने के बाद भी लगातार अपने पशुओं को सड़क पर छोड़ने वाले मालिकों के खिलाफ आईपीसी के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।

मवेशी मुक्त सड़क है लक्ष्य- कमिश्नर

निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने कहा की अवारा मवेशियों को पकड़ने नगर निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है,इसमें और तेजी लाते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। संसाधनों को बढ़ाया जा रहा है। शहर एवं आस-पास की सभी सड़कों को मवेशी मुक्त बनाना है। पशुपालकों से भी अपील है की अपने गोधन को बाहर ना छोड़ें।अपने पालतू मवेशियों को अपने स्थान पर रख कर चारा-पानी की समुचित व्यवस्था करें।

Related Articles

Back to top button