छत्तीसगढ़ की बेटी को इंसाफ दिलाने बिहार से आरोपी को गिरफ्तार करके लाएगी दंतेवाड़ा पुलिस महिला आयोग अध्यक्ष ने दिया निर्देश
दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ. किरणमयी नायक और आयोग के गठित समिति द्वारा शुक्रवार को दंतेवाड़ा जिले में महिलाओं की उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में की गई। किरन्दुल में शादी शुदा पत्नी और दो बच्चों को छोड़कर बिहार भागे पति और उनकी दूसरी शादीसुदा पत्नी और उनके मा के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध करने का निर्देश दिया बिना तलाक दिए दूसरी शादी करना अपराध है लगभग 6 वर्ष पुराने प्रकरण में बिहार के डीजीपी के नाम मे पत्र लिखने का नाम पर अनावश्यक देर होता रहा और आवेदक को न्याय नही मिल सका इस पर थाना कोतवाली के टी आई के मार्क कर एस पी को सूचित करने का निर्देश दिया गया कि तत्काल धारा 494 और 498 a के तहत एफ आई आर दर्ज कर बिहार से अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय में प्रस्तुत करे और 3 माह में आयोग को सूचित करें इस मामले में आवेदिका के मामले में की जा रही कार्यवाही को निगरानी करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र मृणाल को निर्देशित किया गया।