प्रभारी प्राचार्य की घर में मिली संदिग्ध अवस्था में लाश….पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस…..सरकंडा पुलिस जुटी जांच में….
बिलासपुर–गुरुवार की शाम को सरकंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिल्हाटी इलाके में स्थित हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले प्रभारी प्रभारी प्राचार्य की उनके ही घर में उनकी लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।घटना की जानकारी के लगते ही मौके पर सरकंडा पुलिस टीम और जिले के आला अधिकारी पहुंच गए।वही शव को देखने पर शरीर में कई स्थानों पर चोट के निशान दिख रहे है।पुलिस अपनी जांच में जुट कर एफएसएल और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम को मौके पर बुलाकर आगे की की कार्रवाई में जुट गई।सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार मोपका चौकी क्षेत्र स्थित ग्राम चिल्हाटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी मनोज कुमार चंद्राकर (40) बलौदा के ग्राम डोंगरी स्कूल में प्रभारी प्राचार्य 24 दिसंबर से उन्हें पड़ोसियों ने बाहर निकलते नहीं देखा था। गुरुवार शाम बदबू आने पर कॉलोनीवासियों ने घर का दरवाजा खटखटकाया। कोई आवाज नहीं आने पर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि प्राचार्य का शव कमरे में पड़ा था। उसके नजदीक खून से सना तवा भी पड़ा था।
परिवार के लोग गांव गए
मृतक मनोज चंद्राकर ने गांव की कुछ संपत्ति बेचकर चिल्हाटी के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मकान बनाया था। यहां अपने परिवार के साथ रहते थे। थोड़े समय पहले ही पत्नी और बच्चों को बलौदा के जर्वे गांव छोड़कर आया था। घटना की सूचना मिलने के बाद पत्नी और बच्चे बिलासपुर पहुंचे। उनका रो-रो कर बुरा हाल है। लोगों से रुपए लेनदेन की बात भी सामने आ रही है।
पुलिस जांच
पुलिस की जांच पड़ताल में कुछ तथ्य सामने आए जहां पर पुलिस ने बताया कि दो चार दिन से मृतक का किसी से कोई संपर्क नहीं था। लाश पुरानी होने की आंशका है। यह कितनी पुरानी है यह पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल मृतक के कान के पास चोट के निशान मिले हैं। फोरेंसिक की टीम भी जांच कर रही है। घटना कैसे हुई और किसने इसे अंजाम दिया इसकी जांच पुलिस कर रही है।