
शिक्षक के घर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल और तार बरामद…
बिलासपुर– तखतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक शिक्षक के मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से चोरी गया मोबाइल फोन और बिजली फिटिंग के तार बरामद किए गए हैं। मामले में पुलिस ने दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पुरेना निवासी शिक्षक भरत लाल खुटे ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 13 मई 2025 की रात अज्ञात चोर उनके घर में घुसकर मोबाइल फोन और बिजली फिटिंग के लिए रखे गए तार चोरी कर ले गए।
वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी नूपुर उपाध्याय के निर्देशन में थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल ने टीम गठित कर जांच शुरू की।
सायबर सेल की मदद से मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई, जिसके आधार पर राजकुमार भारती (22) एवं रमाकांत बंजारे (22) दोनों निवासी ग्राम पुरेना को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन और बिजली फिटिंग के चार बंडल तार बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
तखतपुर थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। और तखतपुर पुलिस का अपराधियों पर लगातार प्रहार जारी है।
बरामद सामग्री
* एक मोबाइल फोन
* 04 बंडल बिजली फिटिंग तार