नए वर्ष से पहले शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशिक्षण आयोजित

31st से पहले शहर की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही वी आईं पी सुरक्षा व्यवस्था पर रायपुर पुलिस लाइन में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।।जिसमें पुलिस लाइन के उप पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा ने सहायक सेनानी विजय भास्कर द्वारा इकाई में गठित वी आईं पी सुरक्षा टीम का सुरक्षा से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करवाई।।
इस कार्यशाला में व्ही आई पी सुरक्षा से संबंधित विषय जैसे चेकिंग, फ्रिस्किंग, स्क्रीनिंग एवं रिंग राउंड ड्यूटी की बारीकियों के संबंध में विस्तार से बताया गया। कार्यशाला के दौरान उप पुलिस अधीक्षक लाइन चंद्रा के द्वारा भी अपने वक्तव्य में वी. आई .पी. सुरक्षा दायित्वों के अपने अनुभवों को सहकर्मियों से साझा करने के साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक के विशेष कार्यक्रम स्पंदन अभियान के विषय मे चर्चा की।।

कार्यशाला में उपस्थित अधिकारी कर्मचारी को ड्यूटी सजगता से करने, तनाव न लेने अपने आहार खानपान का ध्यान रखकर व्यायाम व योग के लिए समय निकालने की बात कही गई।रायपुर पुलिस लाइन में आयोजित इस कार्यशाला लगभग 75 अधिकारी, कर्मचारी. उपस्थित थे। इस दौरान रक्षित निरीक्षक सी. पी. तिवारी, सूबेदार अभिजीत भदौरिया व रक्षित केंद्र के स्टाफ भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button