
गांव में संदिध स्थिति में मिली व्यक्ति की लाश,फैली सनसनी
जांजगीर जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र के पैधार गांव में 1 जनवरी की रात गांव के अशोक यादव की किसी अज्ञता व्यक्ति द्वारा गले पर किसी धार दार अवजार से मार कर हत्या कर दी गई है। घटना के दूसरे दीन सुबह गांव वालो को जैसे ही पता चला तब गांव के सरपंच के माध्यम से इसकी सूचना थाने में दी तब मुलमुला पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी और जिले से एक्सपर्ट टीम की भी सहायता ली घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है जिसमे हत्या की पुष्टि हुई है।
जिसके बाद गांव से पुलिस ने कई संदिग्धों को दो दिनों से पूछताछ भी की मगर इससे पुलिस को हत्या संबंधित कोई सुराग नही मिला घटना के 72 घंटे बित जाने के बाद भी न तो पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया न ही किसी तरह से सुराग जुटाने में सफलता पाई है। खाली इस मामले लेकर अटलके लगा रही है।