
सौतेली माँ पर बेटे का जानलेवा हमला, रतनपुर पुलिस ने दबोचा आरोपी…
बिलासपुर–रतनपुर थाना क्षेत्र में सौतेली माँ पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना 3 सितंबर 2025 की है। मदनपुर निवासी श्यामता बाई माथुर ने रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने घर के आंगन में नल से पानी भर रही थीं। तभी उनका सौतेला बेटा दीपेन्द्र माथुर (उम्र 32 वर्ष, निवासी मदनपुर) वहां पहुंचा। आरोपी ने गुस्से में आकर महिला से कहा कि “पानी क्यों भर रही हो, घर से भागो।” इतना ही नहीं, उसने गाली-गलौच भी शुरू कर दी।
जब श्यामता बाई ने उसे समझाने की कोशिश की, तो आरोपी और ज्यादा आक्रामक हो गया और घर में रखा सब्जी काटने का चाकू उठाकर अपनी सौतेली माँ की पीठ पर वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले में महिला घायल हो गई और उसने शोर मचाया। इसके बाद परिजनों और आसपास के लोगों ने उन्हें बचाया और घटना की सूचना पुलिस को दी।
रतनपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित की गई और छानबीन शुरू की गई। थोड़े ही समय में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में अपराध दर्ज किया और उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।