जंगल से भटका हिरण छलांग के दौरान सेप्टिक टैंक में गिरा,उपचार के दौरान हुई मौत
बिलासपुर के रतनपुर इलाके के जंगल से भटक कर आया हिरण सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गया। रतनपुर के वार्ड क्रमांक 1 जोगी अमराई में कुछ मकान बन रहे हैं जिसके लिए 20 फीट गहरा सेप्टिक टैंक खोदा गया है, जिसमें वर्तमान में 15 फीट पानी भरा हुआ है । मंगलवार रात को जंगल से भटक कर यहां एक हिरन पहुंच गया जो छलांग लगाने के दौरान सेप्टिक टैंक में जा गिरा। रात भर हिरण ने पानी से निकलने की असफल कोशिश की। इसी दौरान उसके पेट में गंदा पानी चला गया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। सूचना के बाद बुधवार सुबह करीब 8 बजे वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुंची जिन्होंने बड़ी मुश्किल से हिरन को गड्ढे से बाहर निकाला । अनुमान लगाया जा रहा है कि हिरण की उम्र करीब डेढ़ वर्ष और वजन 70 से 80 किलो ग्राम के आसपास है । थक कर चूर हो चुके हिरण की स्थिति नाजुक थी जिसको बचाने के लिए वन विभाग की टीम हिरन को उपचार के लिए कानन पेंडारी ले कर गई । जहा उपचार के बाद भी हिरन की मौत हो गई।