प्रशिक्षु डीएसपी पर कार्रवाई की मांग.…..प्रधान आरक्षक आत्महत्या मामले में सर्व आदिवासी समाज ने दिया ज्ञापन…..

बिलासपुर– सरकंडा थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक के आत्महत्या के मामले में लगातार बवाल बढ़ता जा रहा है। अब यह मामला पूरी तरह से गरमाने लगा है।इस मामले में प्रधान आरक्षक के आत्महत्या के लिए मानसिक रूप से प्रशिक्षु डीएसपी के ऊपर सर्व आदिवासी समाज के लोग गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित ज्ञापन दिया गया है।थाना प्रभारी ट्रेनिंग डीएसपी रोशन आहूजा पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को सर्व आदिवासी समाज में बिलासपुर एसपी को ज्ञापन सौंपा,और जल्द से जल्द ट्रेनी डीएसपी पर कार्रवाई की मांग की है।दरअसल बीते दिनों सरकंडा थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक लखन सिंह मेश्राम ने घर के पास पेड़ में फांसी से लटककर आत्महत्या कर दी थी। जिसके बाद लगातार उसका परिवार थाने में पदस्थ ट्रेनिंग डीएसपी रोशन आहूजा पर दबाव का आरोप लगा रहा था।मामले में पुलिस अधीक्षक ने सरकंडा सीएसपी सिद्धार्थ बघेल को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है।लेकिन ज्ञापन देने आए सुभाष परते अध्यक्ष, यूवा प्रकोष्ठ सर्व आदिवासी समाज ने बताया की यदि इस मामले में विभाग कार्रवाई नही करेगा तो समाज के लोग उग्र आंदोलन करेंगे।वही सरकंडा क्षेत्र में कुछ माह पूर्व एक युवक की नृशंस हत्या का मामला सामने आया था।उसमे आरोपियों के घर में बुलडोजर की कार्रवाई की गई थी।उसी प्रकार इसमें में जल्द कार्रवाई कर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।पंद्रह दिन का समय समाज के द्वारा दिया गया है।इस बीच कोई निष्कर्ष नही निकलता है समाज आगे की रणनीति तैयार कर न्याय की लड़ाई लड़ेगा।

Related Articles

Back to top button