कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा को स्थागित करने की मांग-अनिल शुक्ला
छत्तीसगढ़ प्रदेश में दुर्ग तथा रायपुर में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आगामी 15 अप्रैल से प्रारम्भ होने वाली कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा को छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष एवं अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला ने प्रदेश के मुख्य मंत्री एवं शिक्षा मंत्री को पत्र प्रेषित कर स्थिति सामान्य होने तक के लिये बोर्ड परीक्षा को स्थागित करने की मांग किया है।
प्रांताध्यक्ष श्री शुक्ला ने बताया की कोरोना संक्रमण की दुर्ग जिले में स्थिति इतनी व्यापक है की जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग एवं कार्यालय के सहायक संचालक सहित अधिकांश लिपिक कोरोना संक्रमित हो गए है। बोर्ड परीक्षा में केंद्राध्यक्ष तथा पर्यवेक्षक ड्यूटी करने वालेअधिकांश प्राचार्य एवं शिक्षक कोरोना पॉजिटिव हो गए है इन परिस्थितियों में परीक्षा का संचालन करना बहुत कठिन है ।
जो शिक्षक एवं प्राचार्य कोरोना से अभी तक बचे हैं वह सभी दहसत में हैं कमोवेश यही स्थिति रायपुर व बिलासपुर की भी है।
दुर्ग व रायपुर जिलों में जिला प्रशासन द्वारा लंबे समय के लिये लगाया गया लॉक डाउन से स्पष्ट है की स्थिति परीक्षा कराने के लायक नही है पूरे प्रदेश से परीक्षा को कुछ समय के लिये स्थागित करने की मांग सोशल मीडिया में हो रही है इसी तारतम्य में दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा ने प्रदेश के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल एवं शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम को पत्र भेजकर जनहित में परीक्षा को स्थागित करने की मांग की है।।