NEET पेपर लीक के मामले को लेकर केंद्र के शिक्षा मंत्री के ख़िलाफ़ प्रदर्शन…..प्रदेश सचिव ने कहा ये लड़ाई सड़क से ले कर संसद तक रहेगी..…
छत्तीसगढ़–केंद्र की मोदी सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है NEET के बाद अब UG NET की परीक्षा कलंकित हुई।जिसके विरोध में छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के आदेशअनुसार गरियाबंद इनसाई के प्रदेश सचिव मुकेश भोई और अहसन मेमन के नेतृत्व में केन्द्र के शिक्षा मंत्री की इस्तीफे के माँग को लेकर एनएसयूआई गरियाबंद के कार्यकर्ताओं के साथ गरियाबंद के तिरंगा चौक पर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया और खूब नारे बाज़ी की छात्र बैनर पकड़ कर विरोध किया प्रदेश सचिव अहसन मेमन ने जब तक छात्रों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक एनएसयूआई सड़क से ले कर संसद तक ये लड़ाई लड़ेगी NEET की परीक्षा से लाखो बच्चों के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लग चुका है।
जिसमे देश के अभिभावक चितित हैं और पूर्ण निराकरण भी नही हो पाया है पूरी परीक्षा पारदर्शी नहीं रह गई हैं और मोदी सरकार के मंत्री गोलमोल जवाब दे रही है ऐसा लगता हैं जैसे सच छुपाया जा रहा है इतनी बड़ी धांधली देश की इतनी बड़ी परीक्षा में हुई है और अभी तक NTA पर कोई कारवाही नही हुआ है प्रदेश सचिव मुकेश भोई ने कहा की NEET के बाद अब UG NET की परीक्षा में गड़बड़ी आने से NTA ने परीक्षा को रद्द किया है जिससे देश के युवकों का मोदी सरकार परीक्षाओं में पारदर्शिता करने में असफल रही है।
देश में इस प्रकार युवकों में मायूसी छाई हुईं हैं और सरकार गड़बड़ियों पर पर्दा डालने का काम कर रही हैं लाखो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है और देश में सुशासन का ढोल पीटा जा रहा है जिमेदार लोगो पर और दोषियों पर अभी तक कोई कारवाही नही किया गया है ऐसा लगता हैं जैसे मोदी सरकार सच पर पर्दा डाल रही है लगातार युवाओ और बच्चों के भविष्य इन परीक्षाओं से दाव पर लगे हैं और साल भर तैयारी करने वाले बच्चों को निराशा ही हाथ लग रही है ऐसे मे कैसे सरकार पर भरोसा करे कार्यक्रम में गरियाबंद NSUI के पदअधिकारी शीतल मानिकपुरी , दुर्गेश साहू , अनीश मेमन , सौरभ सिन्हा , फ़रदीन ख़ान , चंद्रशेकर नागेश , मनोज सोनवानी , वारिस वारसी , अमन ख़ान अन्य साथी उपस्थित रहे।