नगर निगम द्वारा दुर्गा पंडालों को लेकर जारी नोटिस के विरोध में प्रदर्शन

बिलासपुर–नवरात्र का त्यौहार शुरू होते ही पूरे प्रदेश समेत शहर में समितियों द्वारा मां दुर्गा की मूर्ति विराज ने के लिए पंडाल लगाए गए हैं लेकिन अब अचानक नगर निगम के पंडाल हटाने के आदेश के बाद बवाल मच गया है नगर निगम के द्वारा जारी किए गए आदेश के विरोध में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने बिलासपुर कलेक्ट्रेट का घेराव किया।

जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन ने भाजयुमो द्वारा कहा गया है कि बिलासपुर शहर में बरसों से नवरात्र के पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है और छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में बिलासपुर का नवरात्र विशेष रूप से प्रख्यात है लेकिन नगर निगम की कट्टरता की वजह से तानाशाही वाला आदेश जारी किया गया है जिसके विरोध में समस्त दुर्गा समितियों समेत भाजयुमो की कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं उन्होंने कलेक्टर से मिलकर नगर निगम के आदेश को रोकने की मांग की जिसमें कलेक्टर ने पंडाल को ना हटाने की अनुमति प्रदान की इसके अलावा विसर्जन के दिन डीजे और अन्य वाद्य यंत्रों के उपयोग को लेकर भाजयुमो ने कलेक्टर से परमिशन की मांग की है।

Related Articles

Back to top button