वेल विशर गरबा नाइट में झूमा अकलतरा..

अकलतरा– सामाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में गरबा नाइट का आयोजन किया गया था। आयोजन में अकलतरा के युवक युवती के साथ ही अकलतरा के प्रबुद्धजन मां दुर्गा के भक्ति संगीत में रम गए, कार्यक्रम में मुंबई से आयी सुप्रसिद्ध एंकर श्रेया शर्मा ने समा बांध लिया।

श्रेया शर्मा के साथ माता की भक्ति गीतों में युवाओं ने खूब गरबा किया। कार्यक्रम में रंग बिरंगी रोशनी ने चार चांद लगा दिया। इस गरबा नाइट में छत्तीसगढ़ की फिल्म अभिनेत्री वीणा शेन्द्रे भी शामिल हुई।

कार्यक्रम में अकलतरा जनपद अध्यक्ष शकुन देव अघरिया ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन समाज में मेल जोल और एकता को बढ़ावा देता है, समाजसेवी छोटू कश्यप ने कहा कि कार्यक्रम में भव्यता के साथ ही शालीनता और भक्तिमय रहा, उक्त गरबा नाइट में नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति रोहित सारथी, विकासखंड स्वास्थ अधिकारी डॉ महेंद्र सोनी, समाजसेवी पारस साहू, केशव कौशिक, राजेश अग्रवाल, चंदन शर्मा, शैलेन्द्र श्रीवास, किशोर सिंह, सुमित बगड़िया, गौरी धनराज सिंह सहित अकलतरा नगर व क्षेत्र के प्रबुद्धजन उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में वेल विशर फाउंडेशन सामाजिक संस्था के अध्यक्ष अविनाश सिंह, सचिव चिराग शर्मा, कोसाध्यक्ष रंजना सिंह , सौरभ सिंह, गौतम साहू, श्रीपाल बैस, सतीश दास मानिकपुरी, प्रेम निर्मलकर, मोहन सिंह कश्यप, प्रशांत कोटागले, दीपक साहू, आकाश सिंह, हरनारायण व अन्य सभी सदस्यों का पूरा योगदान रहा, कार्यक्रम को सफल बनने सदस्यों ने कड़ी मेहनत की, कार्यक्रम में पिछले सालों की तुलना में इस वर्ष गरबा खेलने वालों की संख्या अधिक रही।

Related Articles

Back to top button