एस आर कंस्ट्रक्शन के डंपर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार ग्रामीण गंभीर रूप से घायल
रिपोर्ट:-देवजीत देवनाथ
पखांजुर/छत्तीसगढ़
पखांजुर – सड़क निर्माण में लगे एस आर कंस्ट्रक्शन के डंपर ने मारी मोटरसाइकिल सवार को टक्कर,तेज रफ्तार डंपर के चपेट में आने से ग्रामीण हुआ गंभीर रूप से घायल।
बेटियां निवासी दलसु राम उसेंडी गंभीर रूप से घायल इस घटना से मोटरसाइकिल सवार को सिर पर लगी गहरी चोट,घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।घटना के बाद बेटियां थाना में डंपर सहित ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है।