शहर के अलग-अलग प्रवेश द्वार को गिराने के विरोध में हिंदू संगठन का प्रदर्शन,कलेक्टर कार्यालय के सामने बैठे धरने पर,मान मनोव्वल के बाद सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर-छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में शहर के प्रवेश द्वारों को तोड़े जाने पर आज हिंदू संगठन के लोगों ने कलेक्टर ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया जिसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर प्रवेश द्वारों के निर्माण की मांग की ।
दरअसल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के अलग-अलग चौक चौराहों में बने प्रवेश द्वारों को तोड़ा जा रहा है कुछ दिनों पहले सब प्रवेश द्वारों को तोड़ा गया तो हिंदू संगठन के लोगों ने इसमें अपना समर्थन दिया था लेकिन अलग-अलग समाजों के प्रवेश द्वार निर्माण के बाद अब हिंदू संगठन द्वारा कई चौक चौराहों के तोड़े गए प्रवेश द्वार बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे हैं।आज कलेक्टर ऑफिस के सामने बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग पहुंचे जिन्होंने प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि शहर के विकास में संगठन ने अपना समर्थन दिया था। लेकिन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हिंदू धर्म के नाम पर बने प्रवेश द्वारों को तोड़ा गया और अन्य समाजों के प्रवेश द्वार का निर्माण अभी भी जारी है। शासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठन के लोगों ने प्रशासन को प्रवेश द्वार फिर से बनाने की मांग की अपनी मांग को लेकर संगठन के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया इतना ही नहीं ज्ञापन सौंपने पहुंचे संगठन के लोगों ने बीच सड़क पर बैठ कर अपना विरोध भी जताया।