धमतरी पुलिस ने 4 सटोरिए को किया गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था सट्टा का कारोबार
धमतरी पुलिस ने आईपीएल में सट्टा खेलने वालो को लेकर बड़ी कार्रवाई की, इस कार्रवाई में रायपुर के 4 सटोरिए गिरफ्त में आए।धमतरी पुलिस से मिली सूचना के अनुसार ये 4 सटोरिए धमतरी नया बस स्टैंड के पीछे ओरियो लाज के कमरा न 116 में आईपीएल के सनराईज हैदराबाद एवं राजस्थान रायल्स के बीच मैच में सट्टा खिलाने की सूचना मिली थी,जिस पर पुलिस की टीम ने लाॅज में छापामार कार्रवाई की,जहाँ टीवी के माध्यम से सट्टा खेलाया जा रहा था। पुलिस ने रंगे हाथ पकड़कर सभी को थाना ले आई।वही पुलिस ने आरोपियो के पास से 8 मोबाईल ,टीवी ,एवं एक नग सटटा पटटी नगदी रकम 57,700रू जप्त किया है।पकडे गए सटोरिया अजय कलवानी,दिलीप नानवानी,तरूण नानवानी एवं जैकी कलवानी सभी रायपुर के रहने वाले है।बहरहाल पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।