एक वर्ष पूर्व गणेश विसर्जन में युवक पर जानलेवा हमला कर फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–विगत एक साल पूर्व गणेश विसर्जन के दौरान नाचने के नाम पर चाकू से जानलेवा हमला कर घटना के बाद से फरार आरोपी को सीटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई।आरोपी को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।

सीटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 22/09/2021 प्रार्थी अरूण कुमार कुशवाहा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि लगभग 10.30 बजे पचरीघाट में गणेश विसर्जन के दौरान अपने दोस्त अमन सोनकर आसु नरेश वाशु पानिकर, गोलु वाल्मिकी के साथ गणेश विसर्जन देखने के दौरान आरोपी मुस्टी केवट, बादल केवट, अविनाश सोनकर, टोबो के द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर जबरन नाचने के लिए खीचते हुए जब अमन सोनकर के द्वारा मना करने पर अविनाश सोनकर के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर अमन सोनकर को हत्या करने के नीयत से चाकु से पेट एवं गले में वार किया जिसके कारण अमन सोनकर गंभीर रूप से घायल हो गया है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 294, 307, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना दौरान विधि से संघर्षरत बालक तथा विशाल उर्फ अभिलेश दास मानिकपुरी को मामले में गिरफ्तार कर न्यायलय में न्याययिक रिमाण्ड पर पूर्व में भेजा गया था। मामले में बादल केवट पिता रती केवट उम्र 22 वर्ष पचरी घाट कॅवटपारा जूना बिलासपुर तथा अविनाश सोनकर उर्फ भैया पिता प्रवीण घोरे साकिन थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर घटना दिनांक से लगातार फरार था जिसकी पतासाजी हेतु पूर्व में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के द्वारा 5000 रूपये के का ईनाम उद्घोषण किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए। पारुल माथुर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, स्नेहिल साहू संयुक्त मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भारती मरकाम के अगुवाई में लगातार फरार आरोपियों की पता साजी की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से आरोपी के अपने घर में आने के सूचना पर हमराह स्टाफ के जाकर दबिश दिया जहां आरोपी अविनाश सोनकर उर्फ भैया पिता प्रवीण घोरे उर्फ बब्बु उम्र 26 वर्ष दयालबंद को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया घटना में प्रयुक्त एक घरेलू चाकू को अपने घर में छुपाकर रखना बताने से मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर कर घटित करना पाये जाने से विधिवत रूप से दिनांक 10.08.2022 को गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

विशेष योगदान:- निरीक्षक भारती मरकाम थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार यादव, उप निरीक्षक मनीष कांत. प्र.आर संतोष केरकेट्टा, आर. गोकुल जांगडे, प्रेम सूर्यवंशी, कमलेश सूर्यवंशी।

Related Articles

Back to top button