तथ्य हीन खबरों से व्यथित होकर कबाड़ का व्यवसाय करने वाले व्यक्ति ने की शिकायत.. सरकंडा थाना पहुंचकर संतोष रजक ने की शिकायत

बिलासपुर-तथ्यहीन और दुर्भावनावस लगाए गए खबरों से व्यथित होकर कबाड़ का व्यापार करने वाले संतोष रजक ने खबर लगाने वाले न्यूज़ पोर्टल के खिलाफ सरकंडा थाना में शिकायत की है।

अपनी शिकायत में संतोष रजक ने बताया है,कि वह सरकंडा क्षेत्र में कबाड़ का व्यवसाय करता है और इसके लिए वह नगर निगम से बाकायदा लायसेंस भी लिया है और शासन को जीएसटी और कर भी पटाता है व्यवसाय के दौरान पिछले दिनों कुछ वेबपोर्टल चलाने वाले लोग संतोष रजक के पास पहुंचे थे।

और उसे सब सामान रखने की बात कहकर खबर लगाने की धमकी दी वेब पोर्टल के संचालकों ने संतोष रजक को कहा कुछ लोगों द्वारा तुम के संस्थान पहुंचकर उनसे पैसे की मांग की और नहीं देने के नाम पर उनके खिलाफ खबर चलाने और पुलिसिया कार्रवाई का डर दिखाया जिसके बाद वहां से चले गए और उन्होंने अपने वेब पोर्टल के माध्यम से संतोष रजक की छवि को धूमिल कर सरकंडा पुलिस द्वारा कार्रवाई करवाने की धमकी भी दी जिसके बाद संतोष रजक आज खबरों से व्यथित होकर सरकंडा थाने पहुंचा।

और वहां पर वह संचालकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई! शहर में ऐसे कई वेब पोर्टल संचालक है जो इस तरह की तथ्य हीन खबरें लगाकर लोगों को परेशान करने का काम करते हैं। इन्हीं लोगों से व्यथित होकर कई बार ऐसी शिकायतें देखने को भी मिलती है लेकिन देखना होगा सरकंडा थाना पुलिस किस तरह की कार्रवाई इन के खिलाफ करती है।

Related Articles

Back to top button