बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत शिक्षण सामग्री का किया गया वितरण

बिलासपुर-रविवार को बापू नगर मुर्रा भाटा बिलासपुर के श्रम एरिया में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के द्वारा गरीब परिवारों तथा श्रमिकों के बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया।

जिसमे बच्चो के शिक्षण में उपयोग आने वाली सामग्री ब्लैक बोर्ड, सिलेट, सभी प्रकार के चार्ट, पेंसिल ,कॉपी पांच दरी आदि सामानों का वितरण किया गया। सभी बच्चों के द्वारा अतिथियों के सम्मान में राष्ट्रीय गान एवं गायत्री मंत्र किया गया जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं।

उन सभी बच्चों को समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली दुर्गा वाहिनी की प्रांत सह संयोजिका सौम्या रंजीता एक शिक्षिका के रूप में सभी बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रही है।

इन्हीं सब बच्चों को देखकर तथा उनके उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सह संयोजक कमल छाबड़ा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सदस्य तथा पूर्व पार्षद राजेश मिश्रा समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने वाली बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सदस्य स्मृति जैन प्रभा तिवारी नंदू सोनी तथा बच्चों के अभिभावक गण विशेष रुप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button