
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अधिकारियों के परिवारों की महिला सदस्याओं द्वारा मूक-बघिर बालिका आवसीय विधालय के बालिकाओं को आवश्यक वस्तुओं का वितरण
बिलासपुर-दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रेल अधिकारियों के साथ ही उनके परिवारों की महिला सदस्याओं द्वारा समय-समय पर समाज कल्याण कार्यों में अपना योगदान दिया जाता है।
इसी कड़ी में 7 अप्रेल 2022 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रेल अधिकारीयों के परिवारों की महिला सदस्याओं द्वारा अपने योगदान से मूक-बघिर बालिका आवसीय विधालय,नूतन कालोनी, सरकंडा में अध्ययनरत बालिकाओं के लिये प्रतिदिन जरूरत की वस्तुएं, फल तथा दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई।इसके साथ ही बालिकाओं की आवश्यकता को ध्यान में रखकर उन्हे सैनीटरी नैपकिन आदि का भी वितरण किया गया।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रेल अधिकारीयों के परिवारों की महिला सदस्याओं द्वारा आगे भी इस तरह की लोक कल्याणकारी सेवाओं में अपनी सहभागिता जारी रहेगी।