स्व.राजीव गांधी के पुण्यतिथि के उप्लपक्ष में बिलासपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 2 के द्वारा पुराने बस स्टैंड में फल,भोजन,मास्क,सेनिटाइजर,बिस्किट का किया गया वितरण
बिलासपुर-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार स्व.राजीव गाँधी जी के पुण्यतिथि के उप्लपक्ष में आज शहर कांग्रेस के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला के द्वारा पुराना बस स्टैंड में जरूरत मन्दो को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए 150 पैकेट भोजन,500 मास्क,250 सेनिटाइजर, 500 बिस्किट पैकेट,सूखा राशन एवँ फलो का वितरण किया गया।
आयोजन को संबोधित करते हुए,प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री राजीव जी की शहादत को देश कभी नही भूल सकता उनके दिखाए रास्ते पर भूपेश सरकार चल रही है,राजीव किसान न्याय योजना का इसका उदाहरण है अटल ने ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा की गई इस पहल की सराहना करते हुए,ब्लॉक के सभी कांग्रेसजनों को बधाई देते हुए उनके हौसले को बढ़ाया।
महापौर रामशरण यादव ने कहा आज जो संचार क्रांति हुई है देश मे उसका पूरा श्रेर्य राजीव जी को जाता है,राजीव जी ने ही 18 वर्ष के युवाओं को मतदान करने का अवसर दिया।
शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा की राजीव ने युवा भारत की परिकल्पना की थी,उनके द्वारा लिए गए बड़े निर्णय का ही परिणाम है कि आज भारत का युवा सक्षम एवँ सशक्त है,प्रमोद नायक ने बताया कि शहर के सभी ब्लाकों में राजीव के पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजन किये गए,जनसेवा लगातार जारी रहेगा,,
वही कार्यक्रम के आयोजन कर्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 2 के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने कहा कि राजीव के पुण्यतिथि के अवसर पर आज यह आयोजन किया गया,एवँ आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहेंगे, भूपेश बघेल की सरकार ने राजीव गाँधी किसान योजना के तहत लगातार किसानों के खाते में सहयोग राशि भेज कर,किसानों को किया वादा पूरा कर रही है,राजीव जी के लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि है,
एवँ अंत में आभार प्रर्दशन करते हुए कोरोना में दिवगंत हुए कांग्रेस नेता स्व.करुणा शुक्ला, स्व.दीपक कर्मा, स्व. बसन्त शर्मा को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 2 की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस आयोजन में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव,शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक,निगम सभापति शेख नजरुदीन,शहर महिला अध्यक्ष सीमा पांडे,प्रदेश सचिव महेश दुबे,शहर उपाध्यक्ष धर्मेश शर्मा,राकेश सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला,जावेद मेमन,दिलीप कक्कड़,शहर महामंत्री काजू महराज,शंकर कश्यप,शहर सचिव शैलेन्द्र मिश्रा,करम गोरख,आई टी सेल के महामंत्री वैभव शुक्ला,सँस्कार पांडे,ब्लॉक सचिव अनुनय सिंह, उमेश वर्मा,अंकुश शुक्ला, नवदीप शर्मा,मोनू यादव,प्रवीण कश्यप आदि की उपस्थिति रही ।