दुर्गा विसर्जन के लिए बिलासपुर आ रहे डीजे गाड़ियों को टोल प्लाजा पर रोका गया,हिर्री और आरटीओ के अधिकारियों ने की घेराबंदी, स्थानीय नेता के दखलंदाजी के बाद साफ हुआ रास्ता

बिलासपुर–बिलासपुर जिले में नवरात्र बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसके बाद मां आदिशक्ति की 9 दिन आराधना के बाद देर रात विसर्जन के लिए अलग-अलग जगह से शहर में झांकियां और डीजे पहुंच रहे हैं।

इस दौरान बिलासपुर के भोजपुरी टोल नाका में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली जहां पुलिस और आरटीओ की टीम एकत्रित होकर बाहर से आने वाली गाड़ियों को टोल प्लाजा पर रोकने लगी।

जिसके बाद डीजे से लदी गाड़ियों की लंबी लाइन मौके पर लग गई इस दौरान कुछ डीजे वालों ने पुलिस और आरटीओ पर पैसे मांगने का आरोप भी लगाया।

शहर में प्रवेश से पहले प्रतिबंध लगाने की सूचना जैसे ही स्थानीय नेता राजेंद्र शुक्ला को मिली उन्होंने इस मामले में दखलअंदाजी की जिसके बाद पुलिस ने डीजे संचालकों के लिए रास्ता खाली कर दिया बताया जा रहा है कि कई गाड़ियों को पथरिया क्षेत्र से बिलासपुर भेजा जा रहा है।

ऐसे में सवाल उठता है कि जब प्रशासन की छूट मिल गई है तो फिर आखिर पुलिस और आरटीओ की टीम डीजे गाड़ियों को रोक कर क्या करना चाहती थी और अगर आदेश ऊपर से मिला है तो फिर राजनीतिक दखलंदाजी के बाद उन्हें शहर में दाखिल होने क्यों दिया गया।

Related Articles

Back to top button