सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गायब डोज जिला अस्पताल में मिले, जानिए क्या है पूरा मामला
बेमेतरा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने राहत की सांस ली है …नवागढ़ समुदायिक केंद्र से गायब कोरोना वैक्सीन के 90 डोज जिला अस्पताल के स्टाफ रूम में मिले हैं …बताया जा रहा है कि कर्मचारियों ने वैक्सीन ले जाने के दौरान ही गिनती में गलती कर दी थी और 90 डोज कम लेकर गए थे …वैक्सीन मिलने की जानकारी कलेक्टर शिवअनंत तायल ने दी है.. उसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के ऊपर में कई सवाल खड़े हो रहे हैं ..कि कहीं पुलिस के डर से तो वैक्सीन को ले जाकर स्टॉक रूम में नहीं रख दिया गया।
क्योंकि नवागढ़ के कर्मचारियों ने बताया था कि 1 मार्च को उन्होंने गिनती करके नवागढ़ समुदायिक केंद्र में वैक्सीन रखे थे और 3 तारीख को जब उनके द्वारा वैक्सीन की गिनती की गई तब उनमें 90 डोज कम मिले थे जिसकी जानकारी आज 6 तारीख को दी गई।जिसके बाद कलेक्टर ने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया था ..अब देखने वाली बात होगी कि विभाग क्या इन बातों की तस्दीक करती है या केवल वैक्सीन मिलने पर ही इस मामले को खत्म कर दिया जाएगा …लेकिन जो भी हो जिस तरह से वैक्सीन को लेकर लापरवाही बरती गई उस पर स्वास्थ विभाग के ऊपर सवाल खड़े कर रहे हैं।