स्कूल के 6 विद्यार्थियो को बेल्ट से पिटाई के मामले में व्याख्याता के खिलाफ डीपीआई ने जारी किया शोकाज नोटिस
छत्तीसगढ़–छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला के एक शासकीय स्कूल के व्याख्याता ने 6 विद्यार्थियो को बेल्ट से पिटाई किया था।जिसके बाद परिजन इसकी शिकायत कर इस मामले में व्याख्याता के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।और शिक्षा विभाग ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए डीपीआई ने किया शोकाज नोटिस जारी किया।आपको बताते चले की बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के लेंजवारा हाई स्कूल का मामला है।और बेमेतरा जिला के शासकीय हाई स्कूल लेंजवारा का है।जहाँ बीते माह स्कूल में पढ़ने वाले 6 विद्यार्थियो को कमरे में बन्द कर डेमो दिखाता हु कहकर बेल्ट से पीटने के मामले में पालको ने जिला शिक्षा अधिकारी को व्याख्याता पर कार्रवाई के लिए आवेदन सौपा था।जिस पर डीईओ ने जाँच रिपोर्ट डीपीआई को भिजवाया था। जाँच में शिकायत सही पाये जाने पर डीपीआई ने व्याख्याता अंनत मीहिर को शोकाज नोटिस जारी किया है।इस मामले में बेमेतरा के डीईओ अरविंद मिश्रा ने बताया की डीपीआई से अनंत मिहिर को नोटिस जारी किया गया है।और जिसमे व्याख्याता को 7 दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है। विद्यार्थियो को पीटने की खबर को मीडिया ने प्रमुखता के साथ दिखाया था, जिस पर कार्रवाई हुई है।