आवटी मेमोरियल अंडर 16…..जिला स्तरीय अंतरशालेय ड्यूज‌ बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में डीपीएस और छत्तीसगढ़ स्कूल पहुंची सेमीफाइनल में….

बिलासपुर–क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा आयोजित स्वर्गीय व्ही.डी. एवं ए.डी.आवटी स्मृति नि: शुल्क अंडर 16 इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कोनी के प्राचार्य डॉ बी.एस.चावला ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अपने लक्ष्य का निर्धारण कर उसे प्राप्त करने का निरंतर प्रयास करना चाहिए आपने क्रिकेट खेल के क्षेत्र में भी अपना लक्ष्य प्राप्त करो मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है।” उन्होंने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर टास कराया। इस अवसर शा.इंजीनियरिंग कॉलेज कोनी के इलेक्ट्रॉनिक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. किशोर सक्सेना भी उपस्थित थे।

जिसका आज तीसरा और चौथा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया

सोमवार को प्रतियोगिता के सातवे दिन पहले क्वार्टर फाइनल मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल बनाम कर्नल एकेडमी के मध्य खेला गया।
जिसमें डीपीएस स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर 199 बनाएं ।
कप्तान अयानवीर और काव्य के मध्य पहले विकेट के लिए 184 रनों शानदार साझेदारी हुई।
जिसमें डीपीएस के कप्तान अयानवीर सिंह भाटिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दो मैचों में लगातार दूसरा शतक लगाते हुए अपने अपना शतक पूरा करते हुए नाबाद 91 गेंदों में 18 चौकों और 3 छक्के की मदद से 124 रनों की पारी खेली । साथ में काव्या वाधवानी ने भी 62 रनों की पारी खेली ।कर्नल एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सक्षम कश्यप ने एक विकेट प्राप्त किया
इसके पश्चात कर्नल अकादमी ने 200 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए 23.4 ओवर में 78 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।
कर्नल एकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए भूपेंद्र यादव और सक्षम कश्यप ने 15- 15 रनों का योगदान दिया।
डीपीएस की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान अयान वीर सिंह भाटिया और काव्य वाधवानी ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किया।
इस तरह दिल्ली पब्लिक स्कूल ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच 121 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई इस मैच के मैन ऑफ द मैच लगातार दो शतक लगाने वाले अयानवीर भाटिया थे।

इसके पश्चात दूसरा और चौथा क्वार्टर फाइनल मैच आधारशीला विद्या मंदिर स्कूल बनाम छत्तीसगढ़ स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें आधारशीला विद्या मंदिर स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में मात्र 40 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई छत्तीसगढ़ की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिव साहू ने मात्र चार रन देकर तीन बहुमूल्य विकेट प्राप्त किया इसके अलावा विश्वास और अरमान पटेल ने दो-दो विकेट प्राप्त किया इसके पश्चात छत्तीसगढ़ स्कूल ने 41 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5.02 ओवर में बिना विकेट खोए 44 बना लिए और यह मैच 10 विकेट से जीत दर्ज किया साथ में सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच शिव साहू को दिया गया।

मंगलवार को होने वाले सेमीफाइनल मैच….

प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल DAV पब्लिक स्कूल वर्सेस ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के बीच 22 जनवरी सुबह 9:30 बजे खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल वर्सेस छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक शाला के बीच 23 जनवरी सुबह 9:30 बजे खेला जाएगा | आज मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के मेंबर नारायण अवती क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपेई, देवेंद्र सिंह ,रितेश शुक्ला आलोक श्रीवास्तव,आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह उपस्थित थे
सोमवार के मैच के निर्णायक सी एम विश्वास और अभिनव शर्मा , डी बालाजी कुमार और सुजाता भगत थी मैच के स्कोरर जाकिर मोहम्मद महेश दत्त मिश्रा और मोईन मिर्जा थे। मैच के ऑब्जर्वर आसिफ अली, रितेश यादव, अभ्युदय तिवारी थे।
स्वर्गीय वी डी & एड अवटी मेमोरियल अंडर 16 इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमी फाइनल मैच 22 जनवरी और 23 जनवरी को खेला जाएगा।

यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दी गई।

Related Articles

Back to top button