
महिलाओं के नशा मुक्ति अभियान को मिला पुलिस का साथ, ग्राम गुड़ी में बड़ी कार्रवाई….
बिलासपुर– जिले के सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुड़ी में नशा मुक्ति के लिए महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे अभियान को समर्थन देते हुए सीपत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध शराब बनाने और बेचने की सूचना पर पुलिस ने ग्राम गुड़ी में दबिश दी, जहां एक आरोपी के पास से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बरामद की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी के नेतृत्व में 4 जुलाई 2025 की रात ग्राम गुड़ी में छापा मारा गया। कार्रवाई के दौरान संजय कुमार लोनिया (25 वर्ष), निवासी लोनिया पारा, ग्राम गुड़ी के कब्जे से 155 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब (कीमत लगभग 31,000) और शराब निर्माण की सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
ग्राम गुड़ी में पंचायत द्वारा गांव को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है। स्थानीय महिलाएं प्रतिदिन रैली निकालकर इस अभियान में भागीदारी निभा रही हैं। सीपत पुलिस भी इस जनसहभागिता को मजबूती प्रदान कर रही है। यह कार्रवाई महिलाओं के इस आंदोलन को और अधिक संबल प्रदान करती है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के साथ प्रधान आरक्षक जयपाल बंजारे, आरक्षक लक्ष्मण चंद्र, प्रकाश जगत और दिनेश पटेल की अहम भूमिका रही।