
ड्यूटी पर ‘नशे में’ खाकी! मोपका चौकी में शराबखोरी का वीडियो वायरल, दो आरक्षक लाइन अटैच…..
बिलासपुर–सरकंडा थाना क्षेत्र की मोपका पुलिस चौकी एक बार फिर विवादों में आ गई है। चौकी के भीतर ड्यूटी के दौरान शराब पीते पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चौकी में तैनात दो आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया।
घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। वीडियो में आरक्षक संतोष राठौर (क्रमांक 1057) और आरक्षक धनेश साहू (क्रमांक 1364) यूनिफॉर्म में चौकी के कमरे में बैठकर शराब पीते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक स्थानीय युवक किसी कार्य से चौकी पहुंचा। बाहर ड्यूटी पर कोई मौजूद न मिलने पर उसने भीतर जाकर दोनों को शराब बनाते हुए देख लिया। युवक ने पूरा दृश्य अपने मोबाइल से रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया।

वीडियो बनाते देख आरक्षक संतोष राठौर भड़क गया और युवक से गाली-गलौज कर दी। आरोप है कि उसने युवक को धमकाते हुए दुर्व्यवहार भी किया। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो गया, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे।
मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी रजनेश सिंह ने दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। विभागीय आदेश में कहा गया कि दोनों कर्मचारियों ने ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता और सरकारी सेवा शर्तों का उल्लंघन किया है, जो किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है।
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट रूप से कहा कि वर्दी में तैनात हर कर्मचारी से जिम्मेदार और मर्यादित व्यवहार की उम्मीद की जाती है। यदि कोई कर्मचारी इस आचार संहिता से भटकता है, तो उसके खिलाफ कठोर departmental action लिया जाएगा।



