शराब भट्टी के बाहर भिड़े शराबी…..जमकर हुई मारपीट…..दबंगई के साथ बांस डंडा से ताबड़तोड़ कुटाई…देखिए वीडियो…..

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक खबर निकलकर सामने आई जहां पर शराबियों के दो गुटों में जबदस्त मारपीट और गाली गलौच का वीडियो वायरल हो रहा है।इस वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे शराबी युवक एक दूसरे के ऊपर हिंसक होकर मारपीट कर रहे है।

दरअसल पूरा मामला व्यापार बिहार स्थित शराब भट्टी का है।जहां पर शराब पीने आए युवकों में किसी बात पर विवाद हो गया और विवाद इतना गहराया गया कि दोनों पक्ष हिंसक होकर एक।दूसरे के ऊपर ताबड़तोड़ हमला करने लगे।इस घटना से एक बात तो स्पष्ट होती जा रही कि शराब के नशे में चूर शराबी युवकों में कानून नाम का कोई डर नहीं रहा है।शराब पीने आए युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो पलभर में खूनी संघर्ष में बदल गई। दोनों ओर से ताबड़तोड़ वार किए गए और कई युवक बुरी तरह घायल हो गए। घटना के समय परिसर में मौजूद सुरक्षा व्यवस्था का कहीं पता नहीं था।मानो शराब दुकान खुद बेकाबू गुंडागर्दी का अड्डा बन चुकी हो।पहले भी हुई ऐसी ही घटना—बस स्टैंड में टूटी थी दारू की बोतल, मौत के घाट उतारा गया था राहुल चौहानयह कोई नई घटना नहीं है। कुछ समय पहले बस स्टैंड में भी इसी तरह के विवाद ने एक निर्दोष युवक राहुल चौहान की जान ले ली थी, जब आरोपियों ने उसके सिर पर दारू की बोतल तोड़कर हत्या कर दी थी। शहर इस दर्दनाक घटना से उबर भी नहीं पाया था कि अब शराब दुकान के परिसर के अंदर हुई यह मारपीट फिर से सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैतारबहार थाना की चुप्पी और कार्रवाई पर उठ रहे सवाललगातार होती इन वारदातों से साफ है कि पुलिस की मौजूदगी या निगरानी नाम की कोई व्यवस्था नहीं है। शराब दुकान के अंदर ही लोग बांस-डंडे लेकर भिड़ रहे हैं, और प्रशासन हर बार की तरह “जांच जारी है” का रटंत जवाब देने में व्यस्त है।शहर की सुरक्षा पर बड़ा खतरा, प्रशासन कब जागेगा?शराब दुकानों के बाहर ही नहीं, अब परिसर के अंदर तक ऐसी हिंसक घटनाएँ होना बताता है कि स्थिति नियंत्रण से बाहर है। अगर समय रहते कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो कल को कोई और राहुल चौहान न बन जाए, इसकी कोई गारंटी नहीं।

Related Articles

Back to top button