बढ़ती महंगाई की वजह से रसोई में कम हुई सब्जियां.. लॉकडाउन के बाद अब सब्जियों तोड़ रही आम आदमी की कमर..

बीते कुछ महीनों में पूरे विश्व को कोरोना ने झकझोर कर रख दिया है.. और उसके साथ ही भारत में भी आम आदमी की कमर लगभग टूट सी गई है.. अनलॉक होने के बाद अब आम आदमी सब्जियों के बढ़ते दामों से परेशान हैं.. लॉकडाउन में कंट्रोल में रही सब्जियों के दाम और आसमान छूती नजर आ रही है.. बढ़ते सब्जियों के दाम ने जहां एक और आम जनता की रसोई से दूरी बनाई है.. वहीं दूसरी ओर सब्जी विक्रेता भी परेशान होते नजर आए हैं पहले जहां एक निश्चित दाम पर लोग पहले भर कर चले जाते थे.. वही आज महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि.. करने को तो दूर की बात कढ़ाई भर लेना आम लोगों के लिए दुश्वार होता जा रहा है.. छतीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में सब्जियां सब्जियों के दाम आसमान छूती नजर आ रही है..

आज बाजार में कोई भी सब्जी ₹50 किलो की दर से नीचे नहीं मिल रही है.. कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते पूरे प्रदेश समेत बिलासपुर में जहां लोगों की आमदनी में गिरावट आई है.. वही सब्जियों के बढ़े दाम ने उसके लिए एक और मुसीबत खड़ी कर रखी है.. सब्जी बाजारों में भीड़ तो नजर आ रही है.. मगर लेनदार बहुत ही कम सब्जियां खरीद रहे हैं.. वही पिछले दिन हुए भारी बारिश ने सब्जियों के दामों पर आग लगा दी है.. महंगे होने के कारण जहां एक और ग्राहक सब्जी खरीदने में कंजूसी करते नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर ज्यादा स्टॉक होने की वजह से दुकानदार भी परेशान देखे जा रहे हैं..

Related Articles

Back to top button