प्रार्थी और उसकी मां की सूझबूझ से चोर गिरोह आया हाथ में….पुलिस ने किया चोरी का खुलासा….अपनी पीठ थपथपाने और वाहवाही में लगा एसीसीयू और थाना तारबाहर

बिलासपुर–बिलासपुर पुलिस ने मंगलवार को बिलासा गुड़ी में मोटरसाइकिल चोर गिरोह के मामले का खुलासा किया। जिसमे बिलासपुर की एंटी सायबर क्राइम यूनिट और तारबाहर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के अलग अलग जिलों में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक चोर गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता का दावा किया।

जहा पर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो शातिर चोर और चार खरीददार को पकड़ने और इन आरोपियों के पास से 7 नग मोटर सायकिल बरामद कर जप्त करने की बात कही गई।जबकि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करने का दावा करते हुए जो सफलता हाथ लगी उसके पीछे की कहानी कुछ और है।जिसको पुलिस परदे के पीछे रखकर अपनी कहानी बनाकर मीडिया और अपने उच्च अधिकारियों से छुपाकर रखा।दरअसल इस पूरे मामले में एंटी सायबर क्राइम यूनिट और थाना तारबाहर पुलिस ने कार्रवाई को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया और ना ही उन्होंने कोई जहमत की।

यह हम इसलिए कह रहे क्योंकि इस चोर गिरोह तक पहुंचने में प्रार्थी और उसकी मां ने अपनी अहम भूमिका निभाई है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर में प्रार्थी अपने गोंडपारा नदी किनारे वाले निवास के पास खड़े थे तभी उनकी गाड़ी चोरी वाला चोर उस रास्ते से आगे जाते हुए दिखा।उस चोर को देखकर प्रार्थी और उसकी मां उस चोर का पीछा करते हुए रिवर रोड पहुंचे तो वह चोर वही बैठ गया।जहा पर उसके एक दो साथी भी वहा आए इस बीच प्रार्थी की मां लगातार थाना तारबाहर को सूचना देते रही लेकिन उनकी इस बात को नजर अंदाज किया जाता रहा।

इसी बीच प्रार्थी की मां को एंटी सायबर क्राइम यूनिट का ख्याल आया तो फिर उन्होंने उनसे संपर्क कर उक्त चोर के बारे बताया लेकिन काफी समय तक पुलिस का कोई जवान या अधिकारी उक्त स्थान में नही आने पर प्रार्थी और उसकी मां ने अपने सगे संबंधियों को सूचना दी।

इनके सगे संबंधी आए और उसी बीच में चोर के साथी वहा से निकल गए।चोर रिवर रोड से भाग पाता उसके पहले ही प्रार्थी और उसकी मां के अलावा वहा पर मौजूद सगे संबंधी उस चोर को धर दबोचे।जिससे वह भाग नही पाया।फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।जहा से पुलिस ने उसे पकड़कर अपने साथ ले जाकर पूछताछ कर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया।

प्रार्थी की मां कैसे पहचानी चोर को

तो आपको बताते चले बीते जनवरी के अंतिम माह में विनायक तिवारी जो सीएमडी महाविद्यालय में पढ़ाई कर रहा है।वह अपनी पढ़ाई के संबंध में दुपहिया वाहन से महाविद्यालय गया हुआ था।महाविद्यालय के अंदर से बाहर जब तक आया तो उसकी दुपहिया वाहन उक्त स्थान में नही थी।जिसकी शिकायत थाना तारबाहर में दी गई।

इसी बीच थाना तारबाहर परिसर में स्थित कमांड एंड कमांड इंटीग्रेड सिस्टम में देखा गया तो तोरवा थाना क्षेत्र के गुरुनानक चौक में दो चोर दुपहिया वाहन को ले जाते हुए स्पष्ट दिख रहे है।इन चोरों की तस्वीर सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हुई थी।

Related Articles

Back to top button