अज्ञात कारणों से राज मिस्त्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या….मृतक के बेटे ने लगाया गंभीर आरोप..…..सूचना के बाद घंटों लगा गया सरकंडा पुलिस को पहुंचने में.….
बिलासपुर–गुरुवार की शाम चार से पांच बजे के बीच सरकंडा थाना के सामने और चंद कदमों में स्थित रामनगर मोहल्ले में रहने वाले राज मिस्त्री का काम करने वाले 55 वर्षीय कमलेश कुमार साहू ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस घटना के सामने आने के बाद सरकंडा पुलिस का अमानवीय चेहरा भी सामने आया।जहां पर सूचना देने के आधे घंटे के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।वही राज मिस्त्री की आत्महत्या की खबर के बाद मीडिया के लोग वहां पहुंच गए।जब घटना स्थल में मीडिया की टीम पहुंच गई तो इस घटना से स्तब्ध मृतक का बेटा पुलिस का इंतजार कर रहा था।
पुलिस के आने से आगे की वैधानिक कार्रवाई होती लेकिन पुलिस मौके पर पहुंचना मुनासिब नहीं समझा।मृतक के बेटे ने मीडिया से बात करते हुए इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना देने की बात भी कही।वही उसने यह आरोप भी लगाया कि सूचना के बाद भी मौके पर पुलिस नहीं पहुंची।आत्महत्या का कारण अज्ञात है। वही मृतक का बेटे ने बताया कि रोज की तरह मृतक अपने काम में जाता था लेकिन गुरुवार को वह काम में नहीं गया और घर में ही था।आत्महत्या से पूर्व उसके बेटे से उसकी बात भी हुई थी और वह बोला मै आ रहा हु जिसके बाद जब घर पहुंचा तो उसके पिता फंदे में झूलते हुए नजर आए।
इस घटना के बाद मृतक के घर के बाहर बड़ी संख्या में आस पड़ोस और अन्य रिश्तेदार बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए थे।लेकिन पुलिस नहीं पहुंची।
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी निलेश पांडे ने बताया कि जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस रवाना हो गई थी।जहां पहुंचकर पुलिस ने मर्ग पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई थी।