इस्तांबुल तुर्की में आयोजित U 17 वर्ल्ड चैंपियनशिप के 51 किलों ग्राम वर्ग में कांस्यपदक जीतकर दुर्ग के मनु ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान

छत्तीसगढ़–भारत ने इस्तांबुल, तुर्की में अंडर-17 पहलवानों के लिए आयोजित 2023 विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप को एक स्वर्ण सहित कुल 11 पदक जीत कर अपने देश का मान बढ़ाया।वही छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के ग्राम रसमाडा बैगापारा के रहने वाले कक्षा ग्यारवी के मनु यादव ने प्रदेश का नाम रोशन करते हुए एक पदक जीत कर दुर्ग जिला और छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया।आपको बताते चले की एक गरीब परिवार में जन्मे मनु यादव ने अपनी मेहनत और लगन के साथ आज अपने जिले और प्रदेश और देश के साथ साथ अपने परिवार का भी मान बढ़ाने का कार्य किया।

इस्तांबुल तुर्की में आयोजित U 17 वर्ल्ड चैंपियनशिप के 51 किलों ग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीतकर आये मनु यादव को दुर्ग सांसद विजय बघेल अपने दिल्ली स्थित बंगले में मुलाकात की और मनु को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।वही दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा की दुर्ग जिले के लिए बहुत ही गर्व की बात है। भिलाई के उनके कोच भगवान पहलवान एवं दिल्ली के कोच वीरेंद्र पहलवान एवं उनके समस्त परिजनों एवम शुभचिंतकों को बधाई प्रेषित किया।

इस प्रतियोगिता में भारत पुरुषों की फ़्रीस्टाइल में छठे स्थान पर और पुरुषों की ग्रीको-रोमन टीम रैंकिंग में भी चौथे स्थान पर रहा।


हालाँकि, यह महिलाओं की फ़्रीस्टाइल थी जहाँ भारत टीम रैंकिंग में 118 अंकों के साथ जापान और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर रहकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

Related Articles

Back to top button