जमीन के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी.. पीड़ित ने एसपी और आईजी से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग

बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र के एक युवक से जमीन के नाम पर 20 लाख रुपए की ठगी कर ली गई.. रकम वापस मांगने पर उन्हें जान से मारने तक की धमकी दी जा रही है।पीड़ित ने बिलासपुर आईजी और एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है बता दें कि चांटीडीह निवासी संतोष रजक ने आरोप लगाया है।

कि 1 साल पूर्व सरकंडा निवासी पंकज सिंह ने जमीन दिखाने को लेकर आपस में बातचीत की इसी बीच पंकज सिंह ने चिल्हाटी में अपने फॉर्म हाउस बेचने का 26 लाख रुपए में सौदा तय किया।

बयाना के तौर पर उसने 11 हजार रुपये ले लिया और बाकी रकम लिखा पढ़ी व रजिस्ट्री के समय देने की बात हुई।कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लगने से पंकज सिंह द्वारा जमीन की रजिस्ट्री कराने के नाम से अलग-अलग किस्तों में 19 लाख 61 हजार रुपए ले लिया गया। पैसा लेने के बाद उसके द्वारा जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई जा रही है।वहीं संतोष द्वारा पैसा वापस मांगने पर उससे जान से मारने तक की धमकी दी जा रही है।जिसकी शिकायत संतोष ने बिलासपुर के पुलिस उच्चाधिकारियों से कर कर्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button