
एसआईआर के दौरान कलेक्टर ने किया निरीक्षण.. अंतिम तिथि से पूर्व पुनरीक्षण के कार्यों को खत्म करने के निर्देश..
बिलासपुर– मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में फार्म भरकर जमा करने का कार्य किया जा रहा है।बीएलओ द्वारा घर घर जाकर एसआईआर फॉर्म दिया जा रहा है।जिसे मतदाता सही जानकारी भरकर वापस बीएलओ के पास जमा कर रहे है।

शुक्रवार को एसआईआर की प्रगति और बीएलओ के काम का निरीक्षण करने बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल शहर के अलग अलग वार्डो में पहुंचे। जहां गोंडपारा इलाके में निर्वाचन अधिकारी संयुक्त कलेक्टर और अनुविभागीय अधिकारी के साथ उन्होंने निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने बीएलओ को 4 दिसंबर की अंतिम तिथि से पूर्व कंप्लीट करने के निर्देश भी दिए।

एसआईआर को लेकर बिलासपुर अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि, अब तक बिलासपुर जिले में 62 प्रतिशत लोगों का एसआईआर पूरा कर लिया गया है। आगामी अंतिम तिथि तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद दावा आपत्ति आमंत्रित की जाएगी, जिसमें 3 दिवस के भीतर आवेदन करने वाले लोगों का शिकायत संबंधी शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।



