ई केवाईसी कराने की समय सीमा पर हुआ विस्तार.. 30 सितंबर तक बढ़ाया गया समय.. 11 लाख से अधिक हितग्राहियों का हो चुका है ई केवाईसी

बिलासपुर –गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए सरकार द्वारा खाद्यान्न आबंटन की सुविधा निर्धारित की गई है।

छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में बीपीएल और एपीएल कार्ड धारी शासन की खाद्यान्न योजना का लाभ उठा रहे हैं.. कार्डधारियों के सत्यापन हेतु सरकार द्वारा ई केवाईसी कराया जा रहा है।

बिलासपुर में लगभग 5 लाख कार्ड धारी जिले में मौजूद है जो शासन की योजना का लाभ उठा रहे हैं। उनकी ई केवाईसी की जिम्मेदारी खाद्य विभाग को दी गई है।बिलासपुर खाद्य विभाग द्वारा अब तक 11 लाख से अधिक लोगों का ईकेवाईसी कर चुकी है जबकि चार लाख से अधिक लोग अभी भी बाकी हैं जिला खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, शासन द्वारा 31 अगस्त ई केवाईसी कराया जाना था लेकिन अब केवाईसी की अन्तिम तिथि को बढ़ाते हुए 30 सितंबर कर दिया गया है। जिले में लगातार ई केवाईसी का कार्य किया जा रहा है और आने वाले समय में शत प्रतिशत ई केवाईसी करने का लक्ष्य विभाग द्वारा बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button